बीकानेर ।राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जयपुर में आज होने वाली रैली में बीकानेर में निजी हॉस्पिटल में कार्यरत 60 डॉक्टर में हिस्सा लेने के लिए रविवार को रवाना हुए। जयपुर में आयोजित इस रैली में प्रदेश के सात-आठ हजार डॉक्टरों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रहीं है। बिल के विरोध में शामिल निजी डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज बीकानेर से जुड़े रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का भी समर्थन पत्र मिला है। निजी चिकित्सकों के समर्थन में सरकारी डाॅक्टर्स आज अस्पतालों में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के सामने धरना स्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा।