बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।घटना में एक कलयुगी पिता अपने ही 2 वर्षीय पुत्र के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा था।किसी ने उसकी इन हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद खाजूवाला थाना अधिकारी रमेश सरोटा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला के एक केजेडी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में पिता अपने ही 2 वर्षीय पुत्र को पैरों से पकड़ कर उसे प्रताड़ित कर रहा था। बच्चा जोर जोर से रो भी रहा था। इस वीडियो के साथ ही एक रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई जिसमें चक एक केजेडी की घटना बताई गई।घटना का स्वत संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची यहां जाकर पता किया तो मालूम चला बच्चे की मां दोनों आंखों से देख नहीं सकती। इस परिवार में बुजुर्ग पिता तथा आरोपी के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मालूम हुआ कि इस परिवार का भरण पोषण आरोपी कर रहा था। इस पर थानाधिकारी रमेश सर्वदा ने 1 माह का राशन बच्चों की माता को दिया ।इस दौरान सरपंच भागीरथ अपने परिवार को राशन की कमी नहीं आने का आश्वासन भी दिलाया।