Share on WhatsApp

बीकानेर: हार्डकोर अपराधियों पर सबसे बड़ा एक्शन,खाकी से एक्शन से दहशत में बदमाश

बीकानेरजिला पुलिस ने संगठित अपराध की कमर तोड़ते हुए बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश के कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन चुके दो बड़ी गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एसओजी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन पर आज सुबह अल सुबह 4बजे शुरु हुई इस कार्रवाई मैं लगभग 95 पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों के संभावित 240 ठिकानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान गजनेर थाना के गोल्डी निवासी राजू सिंह को डिटेल किया गया। राजू सिंह के पास गैंगस्टर आनंदपाल द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद की है। पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल एक रिवाल्वर एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस दो 22बोर गन सहित आपत्तिजनक सामान मिला है। एक अन्य कार्यवाही में भगौड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के सक्रिय सदस्यों के ठिकानों पर पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी गई। गंगा शहर पुलिस थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। रामावत राजू ठेहट मर्डर के बाद से ही पुलिस से छिपता फिर रहा था। रामावत पर पहले से ही मारपीट अपरहण फायरिंग फिरौती वसूल करने सहित कई अपराध में लिप्त रहा है। कल सुबह दी गई इस कार्रवाई को अंजाम पहुंचाने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम खुद मौके पर रही वहीं एडिशनल एसपी सिटी हरिशंकर और एडिशनल एसपी रूरल सुनील कुमार सहित कई थानों की पुलिस साइबर सेल ओर डीएसटी के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *