बीकानेर । पीबीएम अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बच्चा अस्पताल में स्थित थर्ड यूनिट के आगे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया।गनीमत रही कि उस वक्त छत के नीचे मरीजों के तीमारदार नहीं खड़े थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। अस्पताल में प्लास्टर गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार अस्पताल में क ई जगह प्लास्टर गिर चुका है और इसकी चपेट में आकर मरीजों के परिजन चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। इससे पहले अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के आगे छत से प्लास्टर गिरने की घटना हो चुकी है। हैरानी तो इस बात की है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी छत से गिरे प्लास्टर वाली जगह की मरम्मत की जहमत अस्पताल प्रशासन नहीं उठा रहा है।अस्पताल में कई ऐसी जगह है जो कि जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।