बीकानेर। शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं। ये चोर आए दिन नित नई घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं।ताज़ा मामला कोटगेट थाना इलाके के रानी बाजार स्थित पीएनबी बैंक का है। जहां लोन की किश्त जमा करवाने गए व्यक्ति के थैले में चीरा लगाकर चोर लगभग 65हजार रूपए पार कर ले गए। इस संबंध में परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोट गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट में परिवादी गुर्जरों का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सोनी अपनी लोन की किश्त जमा करवाने रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया था। बैंक में रकम जमा करवाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले में चीरा लगाकर 62 हजार रुपए पार कर गया। इसके बाद में अपने पुत्र के खाते में कुछ पैसे जमा करवाने के लिए जब किसी अन्य बैंक में जाने के दौरान जब ओम प्रकाश ने अपना थैला संभाला तो उसे अपने साथ हुई वारदात का पता चला। घटना के बाद ओमप्रकाश ने कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।