बीकानेर। नोखा से भाजपा विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी से टकराकर घायल हुए ट्रोमा सेंटर के नर्सिंग इंचार्ज मोहम्मद हसन को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया था लेकिन घायल हसन ने जयपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। हसन की जांघ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया था लेकिन चौमूं के पास उसकी तबियत बिगड़ी और हसन की मौत हो गई।हसन आज सुबह पीबीएम के मर्दाना अस्पताल से बाहर निकलते समय नोखा विधायक बिहारी विश्नोई की गाड़ी की चपेट में आ गया था। हसन की मौत की खबर सुनकर ट्रोमा सेंटर स्टाफ के सभी कर्मचारी सदमे में हैं।