बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने गुरुवार को लूणकरणसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाईयों और जांचों की उपलब्धता, वार्डों की व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थिति सहित अनेक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह के दो दिन से बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर उसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वहां प्राप्त शिकायत के अनुसार डेलाना छोटी की सुलोचना लंबे समय से अनुपस्थित रहती है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सुलोचना के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की औसत ओपीडी 600 और आईपीडी 30 प्रतिदिन है। आईपीडी के 85 मरीजों को चिरंजीवी योजना का लाभ मिल रहा है। यहां प्रतिदिन लगभग दो तीन प्रसव होते हैं। वहीं नॉर्म्स के अनुसार आवश्यक दवाईयां और जांच सुविधा उपलब्ध है।
इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विभय तंवर, सीएचसी प्रभारी डॉ. विजेंद्र मांझू, डॉ. शिव कुमार पंवार, बीपीएम फारुक कोहरी आदि मौजूद रहे।