Share on WhatsApp

बीकानेर:सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक,शेयर करना पड़ा भारी, 4 जने गिरफ्तार

बीकानेर। सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पोस्ट को लाइक शेयर करना कुछ युवाओं को भारी पड़ा।पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सोशल मीडिया पर पोस्ट को अपलोड कर रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन साइबर क्‍लीन अभियान के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने 4युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जयकिशन पुत्र प्रहलाद जाति नायक,संजय उर्फ सन्नी पुत्र पप्पु नायक, सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नी राम ,कमल मारु पुत्र रामचन्द्र मारु नाई साल निवासी पलानाको गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हथियारों के साथ वीडियो व फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्‍ट व रील को शेयर किया था। बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की ओर से ऑपरेशन साइबर क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर , सीओ सिटी दीपचंद के सुपरविजन में कोटगेट थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण ने मय टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में इस आपरेशन साइबर क्लीन के तहत अब तक कई गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

*कार्यवाही करने वाली टीम*

 

इस अभियान में गोविन्द सिह चारण कोटगेट थानाधिकारी सुरेश भादू उ नि, एचसी सवाई सिंह,एचसी अशोक पाल,संपतलाल कानि,सोनू कानि,विजय कुमार कानि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *