बीकानेर।एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर बार एसोसिएशन ने वकीलों पर लगातार बढ़ रहे हमलों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन ऑफ बीकानेर के बैनर तले वकीलों ने सरकार से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी खुलवाने की भी मांग रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं। अधिवक्ता समुदाय के प्रति बढ़ती मारपीट की वारदातों जैसी घटनाओं और पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया की एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल नहीं लाने तक कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन में तेजी लाई जाएगी।