बीकानेर।सूर्य सप्तमी के बाद से ही शहर में होली की रंगत शुरू हो गई है। होलाष्टक के पहले दिन मोहता चौक में भांग महोत्सव की शुरुआत हुई। अपने आपमें अनूठे महोत्सव में हर दिन लगभग 8 किलो भांग का छनाव होगा यह महोत्सव 7 मार्च तक चलेगा। रोजाना दोपहर 11:56 से दो बजे तक इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग भांग पी रहे हैं।पहले साफी साफ कर, पीछे रंग लगाय, चला जाए कैलाश को, शिव को शीश नवाय इस घोष के बाद रोजाना भांग का छनाव शुरू होता है। परेशानियों से बचने के लिए छनाव के साथ-साथ ईष्ट की आराधना भी की जाती है। छनाव के पूरा होते मां की स्तुति की जाती है और फिर हर-हर महादेव के जयकारे के साथ शुरू होता है, भांग पीने और मौज-मस्ती करने का सिलसिला। मोहता चौक पर 7 मार्च तक यह सिलसिला रोजाना चलने वाला है, इसमें सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन दोपहर करीब 11:56 से शुरू होकर दो घंटे तक चलता है। इस दौरान पांच से सात किलो भांग का छनाव होता है। भांग छनाव कार्यक्रम के आयोजक बबला महाराज ने बताया कि अभी भांग का छनाव पानी में किया जा रहा है, लेकिन कल से दूध, ड्राई फ्रूट, केसर, काजू और अंजीर के मिश्रण में भांग का छनाव किया जाएगा। भांग सम्मेलन में पहुंचने वाले के लिए आयोजकों ने नाश्ते की व्यवस्था भी की है। यहां विजया प्रेमियों के लिए मिठाई, नमकीन और आइसक्रीम की व्यवस्था है। लोगों का मानना है कि भांग पीने के बााद मिठाई और आइसक्रीम खाने से इसका नशा और ज्यादा चढ़ाता है। उनका कहना है कि होली के दिनों में भांग का नशा और हुडदंग मान्य होता है।