बीकानेर।जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जयपुरिया खालसा में घरेलू गैस सिलेंडर भभकने से घर में आग लग गई। इससे 4 साल की मासूम बच्ची सहित 4 लोग झुलस गए। चारों को शनिवार देर रात चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां मासूम बच्ची सहित तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया। आग से दो सगे भाई 80 प्रतिशत झुलस ।
सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। जानकारी में सामने आया कि राजगढ़ तहसील के गांव जयपुरिया खालसा में महिपाल अपने परिवार सहित एक कमरे में रहता है। इसी कमरे में शनिवार देर शाम उसकी पत्नी रजनी खाना बना रही थी। तभी अचानक घरेलू गैस सिलेंडर रेगूलेटर के पास से भभकने लगा। इस पर रजनी कमरे से बाहर आ गई, लेकिन रजनी का 19 वर्षीय भाई सुल्तान और चार वर्षीय बेटी दिशा कमरे में ही रह गए। इस पर महिपाल उन्हें बचाने के लिए कमरे में चला गया। मगर उस समय तक दिशा और सुल्तान भी झुलस गए थे। दोनों को महिपाल ने बाहर निकाला और भभकते सिलेंडर की आग को काबू में करने का प्रयास किया । इतने में कमरे में रखी पेट्रोल की बोतल ने भी आग पकड़ ली।
अपने भाई महिपाल को आग से घिरा हुआ देख राजेन्द्र भी कमरे में चला गया और भभकते कमरे में दोनों भाई बुरी तरह झुलस गए। राजेन्द्र अपने भाई महिपाल को बाहर लाया तब तक दोनों आग की चपेट में बुरी तरह आ गए थे। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और आग से झुलसे महिपाल, उसके भाई राजेन्द्र, 4 वर्षीय दिशा और सुल्तान को राजगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां से चारों को चूरू रेफर कर दिया। झुलसी हुई हालत में चारों को देर रात करीब दो बजे चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया। जहां से महिपाल, राजेन्द्र और दिशा को बीकानेर रेफर किया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।