बीकानेर। लूणकरणसर के मलकीसर की रोही में बीती रात हिरण शिकार की घटना सामने आई है, रोही में खेत की रखवाली कर रहे युवकों ने तीन लोगों को हिरण का शिकार करते हुए पकड़ा जिनमें दो युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए वही एक युवक को युवकों ने पकड़ लिया और पास से ही पैर बंधे हिरण के शव को भी बरामद करके टाईगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह को सूचना दी। सूचना के बाद टाइगर फोर्स टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लिया व शेखसर निवासी विनोद नायक को राउंड अप किया है।