बीकानेर। पिछले दिनों कोट गेट थाना इलाके में दिन दहाड़े हुई चैन स्नैचिंग मामले में कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल 3 युवकों को दबोचा है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में डीएसटी व सीओ दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर इनको पकडने का जिम्मा सौंपा था । पुलिस ने वारदात में शामिल तीन जनों को दबोचा है। आरोपियों ने दिन दहाड़े कोट गेट थाना इलाके में कोयला गली से तीन जनों ने एक बुजुर्ग के गले से सोने की चैन तोडक़र फरार हो गये थे घटना की पूरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीओ सीटी दीपचंद व कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह व अनुसाधान कर्ता सवाई सिंह डीएसटी टीम,हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने इस मामले में आकाश वाल्मीकि, भोजराज नायक, मदन नायक निवासी राजीव नगर थाना गंगाशहर को दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अंदेशा जताया कि आरोपी अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।