बीकानेर में चोरी की बढती चोरी, चैन स्नैचिंग की वारदातों को लेकर पुलिस की सख्ती का असर अब देखने को मिल रहा है। मेडिकल कॉलेज रोड पर आठ फरवरी को हुई चोरी के मामले में जय नारायण व्यास कालोनी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आरोपियों से लेपटाप, घड़ियां, मोबाइल सहित नकदी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज रोड निवासी अल्ताफ अली ने जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आठ फरवरी को मैं अपनी दुकान के ताला लगाकर घर गया। अगले दिन सुबह सात बजे वापस दुकान का ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और पीछे वाला गेट खुला मिला। अज्ञात चोर दुकान से लैपटॉप, घडी, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान ले गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों पर से भी पर्दा उठ सकता है।