बीकानेर।राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए सिर्फ हवा हवाई बजट जारी किया है। सरकार के मुख्या को 2022 और 2023 में फर्क नही मालूम वो सिर्फ थोथी घोषणा ही कर सकता है। राजस्थान की आम आवाम, किसान, शिक्षित युवा ने कांग्रेस की विदाई तय कर दी हैं, झूठे चुनावी वादे करके सरकार में आने वाली कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे ना दस दिन में किसानों कर्ज माफी उसकी क्या हालत है सब को पता है।युवाओं को 3500 रूपये हर महीने बेरोजगारी भत्ता बोलकर वोट लेने वाली कांग्रेस सरकार ने सिर्फ धोका देने के अलावा कुछ नही किया हैं।भर्ती परीक्षाओं में जिस तरीके से धांधली हुई हैं, राजस्थान के शिक्षित युवा अपने आप को ठगा महाशुस कर रहे, जल्द ही राजस्थान से विदाई होने वाली है।