बीकानेर। 5 माह की बच्ची को नहर में फेंक कर गायब हुए दंपति को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। कल शाम को यह दंपत्ति 5 माह की बच्ची को छतरगढ़ के पास 585 पुली के पास नहर में फेंक कर चले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने पुलिस ने दंपत्ति की तलाश में जगह जगह नाकाबंदी करवाई थी। पुलिस को कोलायत थाने के दियातरा गांव में इस दंपत्ति को राउंडअप किया है। दंपति को राउंडअप करने कोलायत एसएचओ बलवंत सिंह और सीओ खाजूवाला की अहम भूमिका रही ।एड.एसपी ग्रामीण सुनील कुमार इस मामलें की कल से ही मॉनिटरिंग कर रहे थे। एड.एसपी सुनील कुमार दंपत्ति से पूछताछ के लिए रवाना हुए हैं।