बीकानेर। शहर में बदमाश किस तरह से बेखौफ है इसका नजारा नया शहर थाना इलाके के पारीक चौक में देखने को मिला जहां चार-पांच युवक एक घर पर फायरिंग कर रहे हैं।फायरिंग कर रहे युवक फायरिंग की घटना का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करना यह दर्शाता है कि मानो इन्हें खाकी का कोई खौफ नहीं रहा। फायरिंग की यह घटना एक-दो दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसमें उमेश सियाग नाम के युवक के घर पर कुछ लोगों ने फायर किया और भद्दी गालियां देकर फरार हो गये। वायरल विडियो में फायर करने वाले युवक उमेश को घर से बाहर निकलने की धमकियां देते दिखाई दे रहे हैं। देर रात हुई फायरिंग से आस पास के इलाके में दहशत फैल गई। मोहल्लेवासियों ने नया शहर पुलिस को इसकी इतला की। पुलिस ने तफ्तीश कर फायर करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि जिन युवकों ने फायर की उसमें से एक ने अपने इन्टाग्राम पेज पर इस विडियो को अपलोड भी किया है। बताया जा रहा है की इन युवकों के दो गुट बने हुए हैं जो आए दिन एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को धमकी देते रहते हैं। हथियारों के साथ पोस्ट लगाने एवं धमकियां देने पर पुलिस ने इन पर निगरानी रखनी शुरू की और कल इन युवकों को हथियार सहित पकड़ा है।