बीकानेर: पंचशती सर्किल पर देर रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पटवारी पर फायरिंग के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से दो अवैध पिस्टल बरामद हुई है। आपको बता दें कि कल देर रात कुछ अपराधियों ने पंचशती सर्किल पर पटवारी विक्रमजीत पर फायरिंग कर घायल कर दिया था जिसके बाद घायल पटवारी को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी, सदर,जे एन वी सी बीछवाल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले जयप्रकाश और ओम प्रकाश को दबोचा है।इस मामले में एएसपी अमित बुडानिया और डीएसटी के दीपक बड़ी भूमिका रही।