बीकानेर।बीकानेर। नागौर के श्री बालाजी बस स्टैंड पर सवारियों काे लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने बस ड्राइवर पर जानलेवा लाठी, सरियों से हमले कर दिया। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आज उसने सुबह इलाज के दौरान दम तोड दिया। युवक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीबीएम मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ ग ए हैं। जानकारी के अनुसार नागौर के पीपासर के रहने वाला भीयाराम पुत्र किसना राम बीकानेर से नागौर के बीच बस चलाता है।
सवारियों को लेकर उसकी कुछ लोगों से विवाद हो गया था आरोपियों ने बस ड्राईवर को लाठी-सरियों से इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है । परिजनों का कहना है कि जब तक भीमाराम के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तब तक हम मृतक के शव को नहीं उठाएंगे।