बीकानेर।ईंट भट्टे में कार्य करने के दौरान ग्राइंडर में पैर फंसने से एक युवक का पैर काटना पड़ा। हादसा की ये तस्वीरें श्री डूंगरगढ़ के रेलवे पटरियों के पास वाली दरगाह के समीप स्थित ईंट भट्टे की है जहां पैर फंसने के बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकला। ग्राइंडर में फंसे पैर को बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाना पड़ा। हादसे में मजदूर को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे पटरियों के पास वाली दरगाह के समीप स्थित ईंट भट्टे पर हुआ। जहां ईंट भट्टे पर मिट्टी को मिलाने के लिए एक ग्राइंडर का उपयोग किया जाता है। मकराना निवासी मजदूर संजय यहां काम कर रहा था। भट्टे की सतह पर ज्यादा चिकनाहट होने से मजदूर फिसलकर ऊपर से सीधे मिक्सचर मशीन तक पहुंचा। जहां उसका बाकी शरीर तो बाहर रह गया, लेकिन एक पैर इस ग्राइंडर मशीन के अंदर चला गया। पैर के साथ साथ वो भी अंदर धंसता ही जा रहा था कि वहां खड़े लोगों ने मशीन को रोक दिया। तब तक उसके पंजे से आगे तक का हिस्सा पूरी तरह ग्राइंडर में फंस गया। पैर को वापस बाहर निकालने के लिए ग्राइंडर को उल्टा चलाया गया। तब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पैर बाहर आ पाया। तब तक पैर अधिकांश कट चुका था। यहां से अस्पताल पहुंचने से पहले पूरा पैर कटकर अलग हो गया। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है।