बीकानेर।दिवाली की रात शहर के विभिन्न इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं हालांकि पहले से ही मुस्तैद फायर बिग्रेड की टीम ने समय रहते आग की लपटों पर काबू पा लिया। बीकानेर के गोलछो के चौक में देर रात पटाखों से निकली चिंगारी की चपेट में आने से एक कार पूरी तरह से जल गई।आग लगने की खबर से आसपास के इलाके में भय का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के लोग पटाखे जला रहे थे अचानक एक पटाखा बाड़े में खड़ी कार के पास जा गिरा जिससे कार में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास देखते ही देखते पूरी कार आग से जलकर नष्ट हो गई।आगजनी की एक अन्य घटना नयाशहर थाना इलाके के मुक्ता प्रसाद कालोनी में एक घर में आग लग गई। आग से घर में रखा लकडी का सामान, कपड़े जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।उसके अलावा शहर के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है शहर के उरमूल डेरी के पास रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया गली नंबर 1 जेल वेल, पवन पुरी कर्णी इंडस्ट्रियल एरिया मैं भी आग लगने से नुकसान हुआ है हालांकि दमकल कर्मियों की सजगता के चलते आग लगने की घटनाओं में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।