बीकानेर। दीपावली के त्योहार के चलते जिला पुलिस सटोरियों व जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार देररात को स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सात लोगों को एक होटल में जुआ खेलते पकड़ा। उक्त लोग ताश-पत्ति पर जुआ खेल रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया दीपावली पर जुआ-सट्टा पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए एएसआइ सुभाष यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की हुई है। मुखबीर की सूचना पर यादव के साथ कांस्टेबल सुभाष, अनिल, गोपाल, पूनम, गोविंद सिंह, राजू एवं सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से तीर्थस्तंभ के पास िस्थत बहादुर विलास होटल में दबिश दी। तब होटल के एक कमरे में धीरज सिंह, जीवराज सिंह, कुलदीपसिंह, तेजपालसिंह, जितेन्द्र सिंह, गोपालसिंह एवं सहदेवसिंह ताशपति पर दावं लगा रहे थे। पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा गए। पुलिस ने उक्त लोगों को घेर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार लाख तीन हजार रुपए और ताश की गड्डी बरामद की।
तीन दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
पुलिस की ओर से इस बार दीपावली पर परंपरा के नाम जुआ खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ सख्ती के मूड में हैं। पुलिस ने पिछले ती दिनों में तीन बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट में जुआ खेल रहे 43 लोगों को पकड़कर एक लाख 32 हजार रुपए बरामद किए। नयाशहर थाना क्षेत्र की वैद्य मघाराम कॉलोनी की एक दुकान में दबिश देकर 20 जुआरियों को पकड़ा, उनके कब्जे से 36 हजार रुपए बरामद किए। अब शुक्रवार की रात को एक होटल में दबिश देकर सात लोगों से 4 लाख रुपए बरामद किए हैं।