दो दिन से लापता युवक का शव कोडमदेसर नहर में मिला हैं।युवक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक रामपुरा बस्ती गली नं.14 निवासी मानू 18 पुत्र अनिल जाति भाट का बताया जा रहाहै। अनिल दो दिन पहले घर मैं हुई अनबन के चलते घर से निकल गया। दो दिन तक घर नहीं लौटा। घर वालो ने जब उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था । परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि कोडमदेसर नहर के पास ऐवड चरा रहे चरवाहे को नहर के पास युवक के कपड़े दिखाई दिए उसने इसकी सूचना नाल थाने में दी मौके पर पहुंची नाल थाना पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाया। शर्ट के ऊपर लगे स्टीकर से उसकी पहचान की कोशिश शुरू की गई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक रामपुरा की गली नंबर 14 का रहने वाला मोनू है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया।