बीकानेर। आज सुबह पूगल सब्जी मंडी व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई जिसमें व्यापारी से 40 हजार रुपए थे। आरोपियों ने उससे लूट लिए और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की । सब्जी मंडी के व्यापारी बरकत अली की मंडी में 20 नम्बर शॉप है। आज सुबह जब वह मंडी के लिए निकल रहा था तभी आरोपियों ने मंडी के गेट के पास इस घटना को अंजाम दिया ।बरकत अली ने बताया कि हमेशा उसके पास कैश ज्यादा रहता लेकिन आज उसके पास नकदी कम थी। फिलहाल व्यापारी का पीबीएम के ट्रॉमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।