
बीकानेर में एक बुजुर्ग ससुर द्वारा अपनी बहु से निर्दयता से मारपीट का मामला सामने आया है।कोटगेट थाना क्षेत्र के फड बाजार इलाके में हिरण बाजो का मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने ससुर पर लोहे की रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला ने मारपीट का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिससे ससुर के निर्दई करतूत रिकॉर्ड हो गई। कोटगेट पुलिस के अनुसार हिरण बाजों का मोहल्ला निवासी कयामुद्दीन का अपनी बहू शहनाज से विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों ही आपस में एक दूसरे को घर से निकालने की कोशिश में लगे रहते थे। बीती रात आपस में दोनों में कहासुनी होने के बाद गुस्साए ससुर ने बहु की रोड से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद महिला ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी हैं। वही जानकारी के अनुसार पीड़िता को गर्भवती भी बताया जा रहा है।