
बीकानेर। नोखा- सुजानगढ़ राजकीय राजमार्ग पर जसरासर के पास सोमवार शाम एक चलती कार में आग लग गई। कार में आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवार चार लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। पास खड़े लोगों ने अपने स्तर पर मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमदेसर निवासी हीरालाल किसी काम से अपनी गाड़ी से नोखा की तरफ जा रहे थे जैसे ही उनकी कार जसरासर के पास पहुंची अचानक गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा। उन्होंने गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क किया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।कार को आग ने अपनी जद में ले लिया और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई वही कार में सवार चार लोग आग लगते ही बाहर निकल गए अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।