बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य गणेश नारायण मूंधडा को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय,पीलीबंगा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।मूंधड़ा ने विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ अर्चना तंवर के निर्देशन में ‘ मार्बल व्यवसाय पर जीएसटी के प्रभाव का मापन ‘ टॉपिक पर अपना शोध कार्य संपन्न किया।मूंधड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,अपने मित्रों,अपने रिश्तेदारों, शोध निर्देशक डॉ अर्चना तंवर और अपने कॉलेज के साथियों को दिया है ।
उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह एवम संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।