बीकानेर।गंगाशहर थाने में चोरी के एक मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को जमकर पीटा । बच्चों का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं नाबालिग के पिता ने थाने में पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।बताया जा रहा है कि गंगाशहर एरिया में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस ने दो बच्चों को उनके घर से थाने ले गए। थाने में दोनों बच्चों के साथ सख्ती करते हुए चोरी की पूछताछ की गई। देर रात तक बच्चों को पीटा गया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सुबह इन बच्चों को छोड़ दिया गया, जिसके बाद पिता ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। बच्चों के पैर व हाथ में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। बच्चें अब ढंग से चल भी नहीं पा रहे हैं। उनके पेरों पर डंडों से पिटाई की गई है। पिता का आरोप है कि पुलिस ने बिना सोचे समझे उनके बच्चों पर चोरी जैसा गंभीर आरोप लगाया है।