बीकानेर। प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक युवा को अपने जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। गंगा शहर के मीराबाई धोरे के पास 5 सितंबर को सीवर लाइन के चेंबर से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों युवकों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था। कल शाम को हादसे में घायल सुजानदेसर निवासी रोहित का इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन स्थानीय लोग मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने बताया कि इलाके में सीवरलाइन डालने का कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है सीवर लाइन के चेंबर सड़क से दो दो फिट तक ऊपर बने हुए हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। सीवरेज लाईन का कार्य करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते किसी के घर का चिराग बुझ गया हमारी मांग है कि मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए वहीं हादसे में घायल घायल अन्य युवक को को दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाए और सीवरेज का कार्य करने वाले कंपनी के ठेकेदार पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। 5 सितंबर को सुजानदेसर निवासी दो युवक सीवरेज लाइन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार देर शाम को इस हादसे में घायल 22 वर्षीय रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई वही दूसरे युवक का इलाज अभी भी जारी है।