बीकानेर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीकानेर विजयदशमी पर बीकानेर महानगर के सभी सात नगरों में होंगें शस्त्र पूजन व पथ संचलन विजयदशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से परंपरागत पथ संचलन व शस्त्र पूजन के कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे महानगर प्रचार प्रमुख तरुण एटे ने बताया कि संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार बीकानेर महानगर के सात नगर है विजयादशमी पर प्रातः सभी सात नगरों में अलग-अलग स्थानों पर पहले शस्त्र पूजन तत्पश्चात घोष के साथ ताल पर कदम मिलाते हुए पथ संचलन अपने अपने नगर में निकाले जाएंगे शस्त्र पूजन के सांस्कृतिक परंपरा , हिंदू संस्कृति में पुरातन समय से साथ ही यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है देशभर में इस अवसर पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन करके संगठित सज्जन शक्ति का समाज में प्रकटीकरण वह संदेश दिया जाता है इस क्रम में बीकानेर महानगर में क्रमशः नागणेची नगर लक्ष्मीनाथ नगर , गंगा शहर नगर , बजरंग नगर, मार्कण्डेय नगर, शिवनगर व जूनागढ़ नगर में प्रातः 7:00 से 8:00 के मध्य अपने-अपने नगर के तय समय पर संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम स्थलों पर एकत्र होंगे, इस समय पुराने सभी स्वयंसेवक अपनी गणवेश पूर्ण कर रहे हैं इस अवसर पर नई भर्ती में सम्मिलित स्वयंसेवक भी गणवेश पूर्ण कर रहे हैं इन सभी स्थानों पर मुख्य वक्ता रूप में व शस्त्र पूजन में क्रमशः दुर्गादास जी अ• भा• कार्यकारिणी सदस्य ,ललित जी शर्मा, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगा विष्णु जी, क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख अशोक जी, वशिष्ठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद जी बराडिया, विभाग संघचालक पंकज कुमार जी, प्रांत प्रचार प्रमुख व हितेश कुमार जी विभाग प्रचारक उपस्थित रहेंगे