सीएम कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर संभाग के दौरे पर रहे। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन से पहले सीएम गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल करेगी वही उन्होंने फिर से दोहराया कि सरकार का आखरी बजट युवाओं को पूरी तरह समर्पित रहेगा। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर देश तोड़ने और हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए। आत्मविश्वास से लबरेज सीएम ने फिर से दोहराया की वो राजस्थान से कहीं दूर नहीं है। सीएम ने कहा कि वह राजस्थान के मारवाड़ से रहने वाले हैं और यहां से वह कहीं नहीं जाने वाले। गहलोत ने कहा कि उनके रहते हुए बीजेपी के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे । केंद्र की मोदी सरकार ने देश में लोगों को आपस में बांटने का काम किया है। लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश को एकता के सूत्र में पिरोया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी में हताशा दिखाई दे रही है। दरअसल दिल्ली मैं सोनिया गांधी से सॉरी फील करने के बाद सीएम गहलोत बीकानेर संभाग के दौरे पर हैं । जहां बीकानेर हनुमानगढ़ और गंगानगर में वह ग्रामीण ओलंपिक में हिस्सा ले रहे है। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री बीडी कल्ला भंवर सिंह भाटी लालचंद कटारिया भी मौजूद रहे।