बीकानेर।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (लेडी एलगिन) स्कूल में आज संपन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए (प्रांतीय सलाहकार मंडल अध्यक्ष ) सुभाष चंद्र आचार्य ने कहा कि संगठन के अभाव में शैक्षिक विकास एवं शिक्षक समस्याओं का समाधान संभव नहीं है ,संघ सरकार एवं शैक्षिक प्रशासन को सचेत करने की मुख्य भूमिका निभाता है। मुख्य वक्ता यतीश वर्मा (प्रदेशमहामंत्री ) ने शिक्षकों से आह्वान किया कि आज राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है लेकिन हमें सीमित संसाधनों से शिक्षा का विकास करना है। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से विचार रखते हुए गुरुजनों से अच्छी भागीदारी निभाने पर जोर दिया । मोहम्मद इलियास जोइया ने कहा कि प्रगतिशील सदैव शिक्षा हित में कार्य करता है । इस अवसर पर मोहम्मद असलम, गोपाल पारीक, अनिल वर्मा ,अजय भाटी ,अंजुमन आरा, गुरु प्रसाद भार्गव, अशोक तंवर, रामरतन उपाध्याय आदि ने भी संगठन के सम्मेलन में विचार रखे । मंच संचालन जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने किया एवं 11 सूत्रीय प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करते हुए पारित प्रस्तावों का ब्यौरा दिया।