बीकानेर। छात्र हितों की मांगों को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने हदें पार कर दी। डूंगर कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल की कुर्सी के साथ बेअदबी की। छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल की कुर्सी जबरन उठाकर कॉलेज के मेन गेट पर सड़क पर रख दी, मौके पर मौजूद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस छात्रों को ऐसा करने से रोकती रही लेकिन छात्र नहीं माने। इस दौरान कुकणा के साथ एनएसयूआई के छात्रों ने नारेबाजी की। वही एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कूकणा का कहना है कि उनकी तरफ से कोई बेअदबी करने का मंतव्य नहीं था। लेकिन उनकी मांगे सुनाने के लिए इसके अलावा कोई और चारा भी नहीं बचा था।