बीकानेर। कृषि कार्य करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे किसान ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जागणवाला के चक 5एएम के रहने वाले फरीद खान पुत्र गाने खान ने अपने भतीजे हाकू खां का खेत हिस्से में लिया हुआ था। 12 सितंबर वह अपने खेत पर मोटर चलाने को गया था। बारिश होने के चलते वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक के परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए। गंभीर रूप से झुलसे फरीद खान ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।