बीकानेर। तोलियासर भैरव मेले के दौरान हुई सांवरमल हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरदेसर चोटियान निवासी मनोज जाट को पुलिस ने पंजाब बोर्डर से पकड़ा है। आरोपी मनोज पंजाब भागने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी । आरोपी के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम में शामिल हेडकांस्टेबल भगवानाराम , कांस्टेबल पुनीत कुमार , श्रीकृष्ण,अजीत कुमार की टीम ने मनोज जाट को राजस्थान से लगती पंजाब सीमा से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।