बीकानेर।पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे 9 अक्टूबर को बीकानेर दौरे पर रहेंगी वहीं पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी गलतफहमी न पालने की हिदायत दे दी है। यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से देशणोक में आज दूसरी बार मुलाकात की। करणी माता के दर्शन करने के बाद अशोक परनामी ने कहा कि 9 अक्टूबर को वसुंधरा राजे मां करणी के दर पर हाजिरी लगाने आएंगी। जहां से वह सीधे बीकानेर जाएंगे और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। वही पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बीजेपी नेतृत्व को सीधी चुनौती दी हैं। यूनुस खान ने कहा कि किसी भी नेता को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। वसुंधरा राजे दो बार की मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पांच बार सांसद रह चुकी हैं। वह राजस्थान में बीजेपी का सबसे पसंदीदा चेहरा है। यूनुस खान के बयान से एक बार फिर से बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई नजर आएगी। जहां एक और केंद्रीय नेतृत्व के वरदहस्त से सतीश पूनिया राजे को साइडलाइन करने में जुटे हैं तो वहीं वसुंधरा राजे चुनाव से पहले ही अपनी शक्ति का एहसास कराने में जुट गई है। देवी सिंह भाटी ने भी 1 महीने पहले साफ कर दिया था कि वह बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर भी चुनाव लड़ेंगे। वही न्यूज़ एटिन ने वसुंधरा राजे के दौरे को लेकर सबसे पहले ही बता दिया था कि राजे बीकानेर दौरे से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।