बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को नौरंगदेसर में ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल’ के तहत आयोजित महिला एवं पुरूष कबड्डी के फाइनल मैच का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा फाइनल मैच के लिए उन्हें शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया।
जिला कलक्टर ने कहा कि देश में पहली बार ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाएं उभरकर आएंगी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना रखने एवं उत्साह के साथ खेल में भाग लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, सभी खिलाड़ी खेल के दौरान खेल भावना रखे। उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ी का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढ़ी का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र भी खेल के क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर होगा। जिला कलक्टर ने नौरंगदेसर से पुनरासर रोड पर जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा यहां खेल मैदान बनाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा तथा सरपंच भगवाना राम मौजूद रहे।