बीकानेर: घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ आत्महत्या मामले को लेकर बीकानेर के अधिवक्ताओं ने रोष जताते हुए जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। बीकानेर बार एसोसिएशन के बजरंग छींपा ने बताए कि विजय झोरड़ ने घडसाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ था जिसके चलते इलाके के नशे कारोबारियों के आंखों की किरकिरी बने हुए थे। झोरड़ को झुठे मुकदमों में फंसाने व मारपीट की धमकियों से परेशान किया जा रहा था । शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित होकर अधिवक्ता झोरड़ ने कल आत्महत्या कर ली। इस घटना के विरोध में आज बीकानेर बार एसोसिएशन ने सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया है। सरकार प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तुरन्त कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करे व अधिवक्ता के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।