आज जिला बास्केट बाँल संघ बीकानेर द्वारा रेलवे ग्राउण्ड स्तिथ बास्केट बाल कोर्ट पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में बास्केट बाल मैचों का आयोजन किया गया हाँकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के तेल चित्र पर सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए,
संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, कोषाध्यक्ष आनन्द सिंह राजवी ने सभी खिलाड़ियों को ध्यानचन्द जी की खेल भावना को अपने जीवन में आत्मसात् करने का आवाहन किया वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षक फुसाराम भादु ने मौजूद सभी से ध्यानचंद जी के राष्ट्रप्रेम को ग्रहण करने का आग्रह किया, इसके बाद जूनियर व सीनियर महिला व पुरुष टीमों के मैच हुए इस मौक़े पर प्रशिक्षक व खिलाड़ी शिव कुमार तिवारी, नरेन्द्र गहलोत, भेरूरतन पुरोहित, नरेन्द्र कस्वा, भगवान सिंह, सुरेन्द्र झोरड, सम्पत राठोड़, निशु लिम्बा, रघुवीर सिंह व बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे