जिले की नोखा के पांचू में सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षको की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षा निदेशालय में जमकर नारेबाजी कर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी हमारा जिला शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ है।जिले की पांचू पंचायत बीकानेर जिले की बड़ी पंचायत है। जिसमें चार स्कूलें है, लेकिन अध्यापकों के पद पिछले काफी समय से रिक्त पड़े है, विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है।ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक़सान हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से हमारी मांग यह है कि स्कूलों में विज्ञान, वाणिज्य संकाय होना चाहिए ताकि इन विषयों छात्रों को इस विषय की पढ़ाई के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगों नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।