गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद पिछले साल आजाद के राज्यसभा से रिटायरमेंट के वक्त दिया गया प्रधानमंत्री मोदी का भाषण वायरल हो रहा है। दरअसल, नौ फरवरी 2021 की बात है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा कार्यकाल पूरा हो रहा था।
संसद में हुए विदाई समारोह में सभी नेताओं ने गुलाम नबी आजाद से जुड़ी यादों को साझा किया। लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ने हर किसी को हैरान कर दिया। गुलाम नबी आजाद की विदाई पर प्रधानमंत्री रो पड़े। उन्होंने आजाद से जुड़ी पुरानी बातों को याद किया और जमकर तारीफ की।
एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किस तरह से उस समय गुलाम नबी आजाद कश्मीर में फंसे हुए गुजरात के लोगों की चिंता अपने परिवार के सदस्यों की तरह कर रहे थे। इतना ही नहीं तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी उनकी मदद की थी।