बीकानेर। छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले बीकानेर के डूंगर कॉलेज में हंगामा हो गया। शुक्रवार की सुबह एनएसयूआई का राम निवास कूकना अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर मौजूद सीओ सदर पवन भदौरिया ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने तनाव के कारण कुकना और अन्य कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल दिया। इसी बीच सीओ और एनएसयूआई नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की संख्या इसके बाद मामला शांत हुआ