बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार प्रातः 7 बजे राजकीय वाहन से जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 1 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। श्री भाटी सायं 4 बजे बरसिंहसर-II (बासी) के 33 केवी जीएसएस के लोकार्पण कार्यक्रम तथा सायं 6 बजे भोजूसर के 33 केवी जीएसएस के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री शुक्रवार प्रातः 10 बजे हीराई की ढाणी (श्रीकोलायत) के 33 केवी जीएसएस के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 1 बजे के बाद श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री भाटी शनिवार प्रातः 10 बजे ग्राम दासूड़ी में दासूड़ी-झझू-बीकानेर सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीकोलायत में तीन अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।