बीकानेर। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा आज (बुधवार) सायं 4.30 बजे सालासर से प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
श्री शर्मा गुरुवार प्रातः 11 बजे श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित छात्र सदन एवं अतिथि गृह निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा विप्र समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष गुरुवार दोपहर दो बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।