बीकानेर।त्योहार मेलों के सीजन में डीजे बैन करने के बीकानेर प्रशासन के आदेश के विरोध में डीजे यूनियन की और से रैली निकाल प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में डीजे वाले बाबू डीजे लेकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां डीजे संचालकों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना लगाकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की भीड़ देखकर कलेक्टर कार्यालय पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। डीजे संचालकों ने कहा की त्योहारों और मेलों के सीजन में ही कमाई की जाती है। इसी कमाई पर डीजे बैन कर प्रशासन ने पेट पर लात मारने का काम किया है। डीजे संचालक कोरोना के चलते पहले ही दो साल से बेरोजगार बैठे थे। ऐसे में सरकार के इस फैसले से डीजे संचालकों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। दरअसल संभागीय आयुक्त ने एक आदेश जारी कर डीजे बैन किया हैं। जिसमे डीजे बजाने पर गाड़ी सहित डीजे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।