बीकानेर।एडीएम कोर्ट के बाहर उस वक्त हाई वोल्टेज हंगामा हो गया जब सुरक्षा की गुहार लेकर एक नवविवाहित प्रेमी जोड़ा मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुआ। सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद परिजनों ने युवती से वापस साथ चलने को मिन्नत करते रहे। वहीं युवती अपने प्रेमी के साथ कोर्ट में बैठी रही जहां उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। इस दौरान परिजनों ने कोर्ट में घुसने की भी कोशिश की जहां मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने परिजनों को रोका । लगभग 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों प्रेमी जोड़े को नया शहर थाने ले जाया गया। जहां पुलिस समझाइश कर प्रेमी जोड़े की इच्छा के अनुसार कदम उठाने की बात कही है।