बीकानेर। बीछवाल स्थित 33 एमएलडी फिल्टर प्लांट व क्लीयरी फायर के वार्षिक रखरखाव व आवश्यक मरम्मत कार्यों के कारण बीछवाल जलशोधन संयंत्र से जुड़े क्षेत्रों में 24 और 25 अगस्त को जलापूर्ति आंशिक बाधित रहेगी।
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस अहमद खान ने बताया कि रानीबाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पटेल नगर, करनी नगर, पवनपुरी, नागणेचीजी मंदिर क्षेत्र, जोशीवाड़ा, फड़ बाजार, कसाईयों की बारी, गोगा गेट आदि क्षेत्रों में दो दिन जलापूर्ति आंशिक बाधित रहेगी।