बीकानेर। सर्किट हाउस में मंगलवार शाम आतंकवादी घुस गए। इस दौरान एक आतंकी ने एक वीआईपी को सर्किट हाउस के रूम नंबर 101 में बंधक बना लिया। सूचना पर पुलिस और क्यूआरटी, बीएसएफ, की टीम फौरन मौके पर पहुंची जहां लगभग आधे घंटे की कार्रवाई के बाद वीआईपी को आतंकवादी से आजाद करवाया गया। वहीं इस मॉक ड्रिल के दौरान कई खामियां भी सामने नजर आई। आतंकियों से निपटने के लिए आयोजित इस ड्रिल के दौरान कई अधिकारी कर्मचारी सिर्फ सेल्फी लेने में रहे व्यस्त रहे। ड्रिल के दौरान कुछ अधिकारी कर्मचारी गपशप करते और कुछ अधिकारी फोन में व्यस्त नजर आए। ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड भी लगभग 30 मिनट की देरी से पहुंची तो पुलिस अधिकारी ने ट्रैफिक जाम होने की बात कह कर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करते दिखाई दिए।जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग और फायर ब्रिगेड का आपसी सामंजस्य देखने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। आतंकवादी की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर,एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए। वही एडिशनल एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि सर्किट हाउस में रूम नंबर 101 में एक वीआईपी को बंधक बनाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सभी एजेंसियों की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई।