बीकानेर।संभाग के चुरू तहसील के बीरमसर चौकी के हेड कॉन्स्टेबल धनपत सिंह को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
एसीबी के डीएसपी शबीर खान ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और चालान पेश करने के एवज में परिवादी से 15 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया तो शिकायत सही पाई गई। मंगलवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी में 21 अगस्त को शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चालान पेश करने के एवज में जांच अधिकारी धनपत सिंह 15 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर परिवादी ने 2 हजार रुपए 21 अगस्त को दे दिए, बाकी 13 हजार रुपए मंगलवार को देने की बात की। मंगलवार को बीरमसर चौकी के सामने स्थित चाय की दुकान पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल धनपत सिंह बैठा था। जिसको परिवादी ने 13 हजार रुपए दिए। जिसमें से हेड कॉन्स्टेबल धनपत सिंह ने 5 हजार रुपए अपनी टी शर्ट की जेब में रख लिए। बाकी 8 हजार रुपए परिवादी को लौटा दिए और कहा कि बाद में देखेंगे। इसी दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत के रुपयों सहित रिश्वतखोर कांस्टेबल को दबोच लिया।