बीकानेर ।बीकानेर गौशाला संघ व गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि पूरे प्रदेश में फ़ैल रही लंपी डीजीज से सैकड़ों गायों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा इस गंभीर स्थिति को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। लाखों गोवंश बीमार है, हजारों गोवंश काल का ग्रास बन चुका है, राज्य सरकार लंपी डिजीज को शीघ्र से महामारी घोषित करें और अति शीघ्र बजट जारी कर गौशालाओं को व निराश्रित गोवंश को राहत पहुंचाएं। हमारी निम्न मांग पर पर अति शीघ्र कार्रवाई करे।इस दौरान प्रयाग चांडक, प्रेम सियाग, आर्य विनोद सियाग, सुनील व्यास,प्रेम सिंह घुमांदा,पार्षद अनूप गहलोत आदि गौ भक्त मौजूद रहे।